यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर देशभर के 10 लाख से अधिक बैंक कर्मचारी और अधिकारी 21 से 24 जनवरी तक हड़ताल पर रहेंगे। जिसका सीधा असर 6 दिनों तक होगा। गौरतलब है कि 25 जनवरी को रविवार है जबकि 26 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश है।
बैंक कर्मियों के अनुसार सरकार तथा आईबीए के उदासीन रुख के कारण उन्हें यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। बैंक कर्मियों की वेतन वृद्धि 1 नवंबर 2012 से देय है। बैंक कर्मचारी और अधिकारी संगठनों ने वेतन बढ़ाने समेत कई लंबित मांगों को लेकर पहले 7 जनवरी से हड़ताल पर जाने का फैसला किया था। लेकिन उच्च स्तरीय आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित कर दी गई थी। इस दौरान कर्मचारी संघों और केंद्र सरकार के बीच कोई सुलह नहीं होने पर अगले सप्ताह से हड़ताल शुरू हो जाएगी।