रिटायरमेंट की उम्र 60 से घटाकर 58 करने के मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट मंगलवार को अपना फैसला सुनाएगी। इस मामले में कई सरकारी कर्मचारियों की तरफ से याचिका दाखिल की गई थी। बता दें कि हुड्डा सरकार ने कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र दो साल बढ़ाकर 58 से 60 साल की थी लेकिन प्रदेश में नई सरकार बनते ही रिटायरमेंट की उम्र 60 से घटाकर दोबारा से 58 कर दी गई। जिसके बाद कई सरकारी कर्मचारियों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया।

By admin