चंडीगढ़ः सर्व कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा सचिवालय में सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। ये प्रतिनिधि मंडल सर्व कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रधान धर्मबीर सिंह फौगाट के नेतृत्व में सीएम खट्टर से मिलने पहुंचा था। मुलाकत के बाद मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने सर्वकर्मचारी संघ को उनकी मांगे परखने का आश्वासन दिया है।
बता दें कि इस कर्मचारी संघ की ओर से मुलाकात का मकसद प्रदेशभर में कर्मचारियों के किए जा रहे तबादलों, भ्रष्टाचार खत्म करने के नाम पर कर्मचारियों में डर का माहौल बनाने, अलग-अलग विभागों से अनुबंध के आधार पर लगे कर्मचारियों की छंटनी और पंजाब के समान वेतन देने जैसी मांगों को मुख्यमंत्री खट्टर के संज्ञान में लाना था।