अपनी मांगों को लेकर पंचकूला शिक्षा सदन के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कंप्यूटर टीचर्स की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ बैठक बेनतीजा रही। कंप्यूटर टीचर्स ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी पांच मांगों को रखा लेकिन इनपर सहमति नहीं बन पाई। अब कंप्यूटर टीचरों ने दो-तीन दिन में मांग पूरी ना होने पर आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है।

कंप्यूटर टीचर की मांग है कि उन्हे पॉलिसी बनाकर विभाग के अधीन किया जाए। निजी कंपनियों के टेंडर को रद्द किया जाए। कंप्यूटर टीचर का भविष्य सुनिश्चित किया जाए। उनका रुका हुआ वेतन दिलवाया जाए और कंपनियों से सिक्योरिटी की राशि भी वापिस दिलवाई जाए। वहीं बैठक के बाद कंप्यूटर टीचर्स ने अपना धरना जारी रखने की घोषणा कर दी है।

कंप्यूटर टीचर्स ने दो तीन दिन के भीतर सरकार की तरफ से मांग पूरी ना होने पर आमरण अनशन की भी चेतावनी दी है। ऐसे में अब देखना होगा कि कंप्यूटर टीचर्स के लिए सरकार क्या नया प्लान बनाती है ।

 

By admin