पहले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनावों में अर्श से फर्श पर आई कांग्रेस लगातार मंथन करने में जुटी है। शुक्रवार से मंथन का एक और सिलसिला शुरू हो गया। शुक्रवार से चंडीगढ़ में पार्टी की दिन दिन चलने वाली मंथन बैठकों का सिलसिला शुरू हुआ। इसका मकसद भी पार्टी की हार और आगे की रणनीति पर मंथन करना है। पहले दिन बैठक में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर, प्रदेश सह-प्रभारी आशा कुमारी और पार्टी विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने शिरकत की।

पहले दिन की बैठक में पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने भूमि अधिग्रहण अधिनियम और खाद की कमी जैसे मुद्दों पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात कही।

शुक्रवार को कांग्रेस की मंथन बैठक का पहला दिन था। तीन दिनों तक तक चलने वाली इन बैठकों के लिए पूर्व सीएम और पूर्व मंत्रियों समेत कई दिग्गजों को बुलाया गया है। जाहिर है लगातार गुटबाजी से जूझ रही कांग्रेस के लिए इन तमाम नेताओं का एक मंच पर इक्ट्ठा करना और एक होकर काम करने के लिए राजी इसका बड़ा मकसद है।

By admin