रेवाड़ीः  बावल औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में हुए एक हादसे ने एक और कर्मचारी की जान ले ली। कर्मचारियों ने एक बार फिर कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। इस बार कंपनी में काम करते हुए मेवात जिले के उजीणा गांव के रहने वाले करीब 27 साल के अनिल कुमार की जान चली गई। मजदूरों का आरोप है कि शनिवार देर रात कंपनी प्रबंधकों ने अंधेरे में ही उसे मशीन पर काम करने के लिए चढ़ा दिया। घना अंधेरा होने की वजह से अनिल का पैर फिसल गया और वो नीचे आ गिरा। इतना ही नहीं जिस मशीन पर वो काम कर रहा था वो भी उस पर आ गिरी।

कर्मचारियों की मांग है कि मृतक कर्मचारी के परिवार को कम से कम 50 लाख रूपए मुआवजा राशि दी जाए। इस हादसे से कंपनी कर्मचारियों में भारी रोष है। मगर हैरानी की बात ये है कि इतने बड़े हादसे के बाद भी कंपनी प्रबंधक कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

By admin