सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड 13 फरवरी को रिलीज होगी। ये जानकारी खुद डेरा प्रमुख ने लोगों को दी। डेरा प्रमुख ने फिल्म की रिलीज की घोषणा के साथ ये भी कहा कि इस बार इस डेट को नही बदला जाएगा। डेरा प्रमुख ने बताया कि उनकी ये फिल्म कई भाषाओँ में रिलीज होगी और उन्हें फिल्म के लिए सर्टिफिकेट मिल चुका है।
आपको बता दें कि डेरा प्रमुख की ये फिल्म लगातार विवादों में बनी हुई है। कई सिख संगठन फिल्म का विरोध कर रहे हैं। इस विरोध के चलते तो पंजाब सरकार ने तो फिल्म पर बैन भी लगा दिया है। फिल्म की रिलीज को लेकर सेंसर बोर्ड तक में विवाद खड़ा हो गया था। बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन समेत कई सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था। फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी अब बोर्ड के अध्यक्ष हैं। डेरा सच्चा सौदा के मुताबिक फिल्म MSG को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है और फिल्म अब 13 फरवरी को रिलीज होगी।