रेवाड़ीः बीते रविवार को रामगढ़ रोड पर मिली नवजात बच्ची की मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से छुट्टी मिलने के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक महिला बिहार की रहने वाली और पिछले काफी समय से रेवाड़ी के रामगढ़ रोड पर एक किराए के एक मकान में रहती है। पिछले रविवार को उसने एक बच्ची को जन्म दिया था और जन्म देते ही उसे झाडिय़ों में फेंक दिया।
वहीं अस्पताल में भर्ती महिला का कहना है कि उसके पहले से 5 बच्चे हैं और छठी संतान होने के कारण उसने आनन-फानन में उसे झाडिय़ों में फेंक दिया था।