चंडीगढ़ः कोर्ट की अवमानना के मामले में आरोपी सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में पेश किया गया। हरियाणा के डीजीपी ने कोर्ट में दिये हलफनामे में जानकारी दी है कि सतलोक आश्रम से गिरफ्तार किये गए, कॉन्स्टेबल को बर्खास्त किया जा चुका है। इसके अलावा कोर्ट ने अगली सुनवाई में रामपाल को व्यक्तिगत तौर पेश नहीं होने की छूट मिल गई है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 10 मार्च को होगी।