चं वाड्रा DLF लैंड डील मामले में फाइल से अहम दस्तावेज गायब होने के मामला एक बार फिर चर्चा में है। मामले में IAS अशोक खेमका ने राज्य सूचना आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं इस बारे में अशोक खेमका का आऱोप है कि फाइल से पन्ने जानबूझ कर गायब किए गए हैं जिसके तहत उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।