दीपक मंगला को सीएम मनोहर लाल खट्टर का राजनीतिक सचिव नियुक्त किया गया है। दीपक मंगला 1990 से बीजेपी के सक्रिय सदस्य रहे हैं। मंगला मंडल अध्यक्ष, बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष, बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव और प्रदेश प्रवक्ता के पद पर रह चुके हैं।
इस बार उन्होंने विधानसभा चुनावों में बीजेपी की टिकट पर पलवल से चुनाव भी लड़ा था। हालांकि वो चुनाव हार गये थे। करीब 47 वर्षीय दीपक मंगला बीए एलएलबी हैं। मंगला आरएसएस और विद्यार्थी परिषद से भी जुड़े रहे हैं।