पंचकूलाः डेरा प्रमुख राम रहीम पर साध्वी यौन शोषण, रणजीत हत्याकांड और पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति की हत्या के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। गुरमीत राम रहीम की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हुई। इस दौरान राम रहीम के वकील ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा। साथ कोर्ट ने साध्वी रेप मामले में पत्र की राइटिंग की जांच के आदेश दिए। अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 फरवरी को होगी।