बरवालाः सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल ने जेल से हिसार बार एसोसिएशन को चिट्ठी लिखकर मांफी मांगी है। रामपाल ने 16 जुलाई 2014 को पेशी के दौरान हुई वकीलों से बदसलूकी के लिए मांफी मांगी है। जिसके बाद हिसार बार एसोसिएशन ने रामपाल की माफी स्वीकार करते हुए उनका केस नहीं लड़ने की पाबंदी हटा दी है।