रोहतकः आज स्वतंत्रता सेनानी चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा की पुण्यतिथि है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने पिता और पूर्व स्वतंत्रता सेनानी चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा को श्रद्धांजलि दी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने बताया कि चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा ने अपना सारा जीवन समाज सेवा में अर्पित किया था। वे सात विभिन्न सदनों के सदस्य भी रहे थे। इसके अलावा वे स्वतंत्रता के लिए वे आठ बार जेल भी जा चुके हैं। इसके साथ-साथ भाखड़ा बांध के निर्माण में भी उनका अहम योगदान रहा है।