फरीदाबादः हर साल 1 से 15 फरवरी तक लगने वाला अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला अपनी छटा बिखेरने के लिए तैयार हो चुका है। मेले का विधिवत उद्धघाटन सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया। इस दौरान उनके साथ इस बार के थीम स्टेट छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद रहे। इसके अलावा हरियाणा के पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा, फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर, विधायक विपुल गोयल, सीमा त्रिखा एवं मूलचंद शर्मा ने भी मेले में शिरकत की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मेले का भ्रमण किया और छत्तीसगढ की सांस्कृति के बारे में भी जानकरी ली।

Untitled

 

क्या है खास ?

इस बार मेले में आठ सौ से ज्यादा शिल्पकार भाग ले रहे हैं। इसके अलावा मेले का समय भी बदल दिया गया है। पहले मेला साढ़े नौ बजे शुरू होता था। इस बार साढ़े दस बजे से शुरू होगा। शाम को मेला 6 बजे तक खुला रहता था, इस बार साढ़े आठ बजे तक खुला रहेगा। मेले की मुख्य चौपाल पर हर घंटे के बाद पहले विभिन्न राज्यों की संस्कृति से संबंधित लोकगीत और इसके बाद विदेशी कलाकारों की प्रस्तुति होगी।

घर बैठे बुक कराएं टिकट ?

मेले की टिकट टूरिज्म विभाग की वेबसाइट www.haryanatourism.gov.in से बुक करवाई जा सकती है। ई-टिकट बुक कराते ही दिए गए नंबर पर SMS प्राप्त होगा। जिसे दिखाकर मेले में प्रवेश किया जा सकता है।

एंड्रायड मोबाइल धारक https://play.google.com/storre/apps/details/id=com.tmz.htc.app से टिकट खरीद सकते हैं।

इसके अलावा इस बार दिल्ली मेट्रो के चुनिंदा 20 स्टेशनों पर भी मेले की टिकट बुक करवाई जा सकती है।

By admin