फरीदाबाद से पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में भड़ाना बीजेपी में शामिल हुए। इस मौके पर उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, पीयुष गोयल, भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मवीर समेत कई नेता मौजूद रहे। बता दें कि मौजूदा समय में भड़ाना इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे। विधानसभा चुनावों से पहले भड़ाना कांग्रेस छोड़कर इनेलो में शामिल हुए थे। वहीं लोकसभा चुनावों में भड़ाना ने कांग्रेस की तरफ से फरीदाबाद सीट से चुनाव लड़ा था।