चंडीगढ़ः हजकां दलबदल मामले में डिवीजन बेंच ने एकल बेंच के फैसले पर रोक लगा दी है। बता दें कि हाईकोर्ट की एकल बेंच ने पांचों विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी थी। इसके बाद पांचों विधायकों ने एकल बेंच के फैसले को डिवीजन बेंच में चुनौती दी थी। मामले में अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी। गौरतलब है कि साल 2009 के विधानसभा चुनावों के बाद हजकां के 5 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इस मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की एकल बेंच ने पांचों विधायको की सदस्यता रद्द करदी थी। सिंगल बैंच के इस फैसले को दल बदलने वाले विधायको ने डिवीजन बैंच में चुनोती दी है जिसपर आज सुनवाई होगी।