स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस दो फाड़ हो चुकी है। एक टूट कर गुलाबी गैंग हो गई है। विज ने कहा कि तिरंगे से हुड्डा कांग्रेस ने किनारा कर लिया है। 19 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की रैली में पूर्व सीएम हुड्डा अपने समर्थकों को गुलाबी पगड़ी पहन कर और कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने अपने समर्थकों को तिरंगी टोपी पहन कर रैली मे पहुंचने का न्यौता दिया था।