हरियाणा की बीजेपी सरकार चुनाव में उतरने से पहले घोषणा पत्र में किए वायदों से पलटती नजर आ रही है। इसी को साबित करता है शुक्रवार को चंडीगढ़ में दिया गया कृषि मंत्री ओपी धनखड़ का बयान ।धनखड़ को हरियाणा के चुनावी घोषणा पत्र में कृषि राहत प्राधिकरण गठित करने का पार्टी का वायदा याद नहीं है। उनका कहना है कि चुनावी घोषणा पत्र बनाने वाले लोग दूसरे होते हैं। इसके बाद धनखड़ अलग ही राग अलापते नजर आए।