शुक्रवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने शिक्षा में गुणवत्ता के लिए शिक्षा विभाग के विभिन्न शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियो के साथ बैठक की। बैठक में राजकीय अध्यापक संघ, हरियाणा स्कूल लेक्चरार एसोसिएशन, अध्यापक शिक्षक संघ सम्बंधित सर्वकर्मचारी संघ, हेडमास्टर एसोसिएशन और प्राइमरी स्कूल टीचर एसोसिएशन सहित कई पदाधिकारीयों ने हिस्सा् लिया। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में शिक्षा में निरंतर सुधार की आवश्यकता है और साथ ही इन संगठनों की मुख्य मांगो पर भी विचार किया जायेगा।