सरकार की ओर से स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील का खाना देने वाली योजना लापरवाही और करप्शन की भेंट चढ़ चुकी है। शिक्षा मंत्री के जिले महेंद्रगढ़ में इसकी पोल भी खुलती नजर आ रही है। नांगल चौधरी के थनवास गाँव के गर्ल प्राइमरी सरकारी स्कूल की बच्चियों को मिड-डे मील के तहत मिलने वाला खाना ही नहीं बनता और स्कूल प्रसाशन साफ तौर पर इससे पल्ला झाड़ रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *