हरियाणा सरकार मौसम की मार से प्रभावित किसानों को अब तक की सब से बड़ी राहत देने जा रही है… सरकार ने राहत के तौर पर कुल 2 हजार करोड़ रुपए की राशि देने का फैसला किया है… ये जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को चंडीगढ़ में दी… यहां पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने किसानों के हित में कई अहम फैसले किये हैं… जिसमें एक साल तक बिजली के बिल माफ़, सॉफ्ट लोन को तीन साल में अदा करने और बिना ब्याज के कर्ज देने जैसे फैसले शामिल हैं… साथ ही सीएम ने ये भी कहा कि 22 अप्रैल तक गिरदावरी की रिपोर्ट आ चुकी है,, जिसके मुताबिक करीब 13 लाख एकड़ जमीन पर फसलें प्रभावित हुई हैं… उन्होंने बताया कि सरकार किसानो के लिये हरसंभव मदद कर रही है।