देश औऱ प्रदेश की जनता पर मंहगाई की मार औऱ पड़ी है। वीरवार आधी रात से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढौतरी हुई है। पेट्रोल के दाम 3 रूपये 96 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से तो डीजल के दाम 2 रूपये 37 पैसे के हिसाब से बढ गये हैं। पेट्रोल और डीजल के इतने दाम बढने से निश्चित रूप से खाने पीने की दूसरी चीजों के दामों पर भी असर पड़ेगा। नरेंद्र मोदी की सरकार में पेट्रोल-डीजल के भाव में यह अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है। इस महीने 2 और 16 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल सस्ते किए गए थे। पिछले साल अगस्त से फरवरी के बीच पेट्रोल 10 बार सस्ता हुआ। कीमत में कुल 17.11 रुपए की कमी आई। जबकि डीजल के इस दौरान छह बार भाव घटे और कीमत में 12.96 रुपए की कमी आई। इससे पहले 16 फरवरी को पेट्रोल 0.82 रुपए और डीजल 0.61 रुपए महंगा किया गया था। वहीं एक मार्च को पेट्रोल 3.18 रु. और डीजल 3.09 रुपए प्रति लीटर महंगा किया गया था।