अनिल विज और कैप्टन अजय यादव के बीच चल रही जुबानी जंग में अब सांसद रतनलाल कटारिया भी कूद गए हैं। जगाधरी पहुंचे सांसद रतनलाल कटारिया ने अनिल विज का बचाव किया और अजय यादव पर जमकर निशाना साधते हुए उन्हें गा-बजाकर भीख मांगने वाला बता दिया। सांसद कटारिया ने कहा कि अब कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो चुका है और आजकल कांग्रेस के नेता आरोप लगाओ और भागो की नीति अपना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अजय यादव को नसीहत देते हुए मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने की नसीहत दी।