केंद्रीय राज्य मंत्री एंव फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद में परशुराम जंयती पर ब्रहामण समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। गुर्जर ने राजनीति में धर्म की वकालत करते हुए कहा है कि वे उन लोगों से ऐतबार नहीं रखते जो धर्म को राजनीति से अलग बताते है।साथ ही उन्होने सत्ताधारी नेताओं की तुलना उस मदमस्त हाथी से करते हुए कहा कि महावत के हाथ में हाथी को नियंत्रित करने के लिए अकुंश न हो तो वह हाथी कुछ भी अहित कर सकता है। और कहा की सत्ताधारी नेताओं पर भी धर्म का अंकुश होना जरूरी है।