बहादुरगढ़ के सिदीपुर लोवा गांव में एक युवक की पत्थरों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई । मृतक की पहचान लोवा कलां गांव के मोहित के तौर पर हुई है। मोहित महीना भर पहले ही जेल से छूट कर आया था। पुलिस के मुताबिक मोहित पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान करवाई और फोरेंसिंक टीम की मदद से मौके से कुछ सबूत भी इकठ्ठा कर लिये हैं। पुलिस ने परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।