सोनीपत के बैंयापुर गांव में 11वी कक्षा की छात्रा का संदिग्ध परिस्थितयों में फासीं से लटका शव मिला…मृतका के परिजनों का कहना है की छात्रा 11वीं कक्षा में फेल हो गयी थी जिसके बाद वह परेशान रहने लगी थी …जिसकी बजह से उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली..जब इस पुरे मामले की सुचना हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष कमलेश पांचाल को मिली तो उन्होने मृतका के घर जाकर मामले की छानबीन की…. उन्होने कहा कि यह आनर किलिंग का मामला हो सकता है जिसकी जांच की जा रही है…