इंद्री मे इंसानियत शर्मसार हुई है…. चार लोग सड़क के किनारे दर्द से तड़पते रहे लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। दरअसल रम्भा गांव के नजदीक बाइक सवार दंपति और उनके दो बेटों को एक डम्पर कुचल दिया। जिसकी वजह से चारों लोग गंभीर हालत में सड़क किनारे तड़पते रहे…. लेकिन उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन घंटों तक वो भी नहीं पहुंची । इलाज में देरी होने की वजह से बाप-बेटे ने दम तोड़ दिया। जबकि मां-बेटा गंभीर रुप से घायल हो गए। लेकिन हैरानी वाली बात ये रही कि घायलों के पास से सैंकड़ों वाहन गुजरते रहे लेकिन किसी का भी मन नही पसीजा की उन्हे समय पर अस्पताल पहुंचा सके।