सियासी मंच सजा हो,, और विरोधियों पर हमला न हो,, ऐसा कहां हो सकता है,, लाडवा में भी कुछ यही हुआ। मंच हजका का था,,मंच पर थे हजका प्रमुख और निशाने पर थे मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला। हुड्डा पर निशाना साधते हुए कुलदीप बिश्‍नोई ने प्रदेश में हो रही सरकारी घोषणाओं को झूठ का पुलिंदा करार दिया। हजकां प्रमुख ने मेदांता में भर्ती ओमप्रकाश चौटाला को भी नहीं बखशा।  लाडवा में कुलदीप बिश्‍नोई ने हुड्डा सरकार की खामियां गिनाई,, हरियाणा की आवाम को ये यकीन दिलाने की कोशिश कि राज्‍य पर 60 हजार करोड़ के कर्ज का बोझ है,, और ये सरकार लगातार झूठी घोषणाएं कर रही है,,,,और हजका को लोगों के लिए एक अच्‍छा विकल्‍प बताया।

By admin