सोनीपत में भी रिश्तों का क़त्ल हुआ है। ट्यूलिप ग्रैंड सिटी में रहने वाले एक शख़्स ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद शव गटर में डाल दिया। मामला पन्द्रह मई का। पचास साल के दलजीत सिंह ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अमृतसर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई.. लेकिन जब पुलिस ने उससे सख़्ती से पूछताछ की तो वो टूट गया और उसने अपना गुनाह क़बूल कर लिया। पुलिस ने दलजीत की निशानदेही पर पन्द्रह दिन बाद इंडस्ट्रीयल एरिया के एक गटर से उसका शव बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक़ पैसों को लेकर उनके बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। पन्द्रह मई को भी झगड़ा हुआ था। इसके बाद दलजीत ने गला दबाकर अपनी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है।