बरवाला नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी ने राजस्थान रोडवेज के ड्राइवर के साथ मारपीट की…जिससे गुस्साए ड्राइवरों ने हाइवे पर जाम लगा दियालगभग 45 मिनट तक लगे जाम की वजह से सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी-लंभी कतारे लग गई। राजस्थान रोडवेज के बस ड्राइवर का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस ने बेवजह उसकी पिटाई की है। जाम की सूचना मिलते ही बरवाला के डीएसपी तुरंत मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने की कोशिश की…लेकिन ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी के माफी मांगने के बाद ही ड्राइवरों ने जाम खोला।