चरखी दादरी में शुक्रवार को हुई तेज हजावों के साथ बारिश ने इलाके में काफी नुकसान हुआ है। इस आंधी के साथ आई बारिश से जहां सड़कों पर पेड़ गिर गए… तो वहीं दुकानों के फ्लैक्स बोर्ड भी तेज हवाओं के दूर-दूर जा गिरे। हवाएं इतनी तेज थीं कि लैंड़ मोरट्गेज बैंक के अगले हिस्से में लगाए गए शीशे फ्रेम सहित उखडक़र सडक़ पर आ गिरा.. गनीमत तो ये रही ही कि वहां कोई मौजूद नहीं था वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। तेज हवाओं के साथ बारिश का कहर यहीं नहीं थमा… दादरी नगर के छोटी बाजारी के पास वर्धमान हाई स्कूल की छत पर लगा एक निजी मोबाइल कंपनी का टावर स्कूल के साथ के घर की छत पर जा गिरा। खम्भा गिरने से उसके मकान की दीवारों व छत में भी दरारें आ गई है।