केंद्र सरकार ने नवीन जिंदल को देश से जानबूझकर बाहर जाने दिया है। ये कहना है हजकां प्रमुख कुलदीप बिश्नोई का। कुलदीप बिश्नोई बुधवार को हिसार का दौरा करने पहुंचे थे…जहां उन्होंने नवीन जिंदल के बहाने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस मौके पर उनके साथ हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष रामबिलास शर्मा भी मौजूद थे…उन्होंने प्रदेश में जून के ही महिने में आई बाढ़ की स्थिति पर चिंता जताई।