समालखा के रक्सेड़ा गांव में ख़राब मोटर को निकालने होदी में उतरे दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक खेत मालिक और दूसरा नौकर था। मौत की वजह होदी में गैस को बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकलवाया। शवों को बाहर निकलाने वाले दो लोगों की भी तबीयत ख़राब हो गई।