असंध से कांग्रेस विधायक जिलेराम शर्मा बुधवार को गांव गंगाटेहड़ी पहुंचे जहां उन्होंने आंगनबाड़ी, डीप ट्यूबवैल और कई गलियों समेत लाखों रुपयों की विकास की योजनाओं का लोकार्पण किया. लोकार्पण के बाद जिलेराम शर्मा ने स्थानीय लोगों को भी संबोधित किया, अपने संबोधन में जिले राम शर्मा ने लोगों को भरोसा दिलाया की जल्द ही असंध क्षेत्र का पिछड़ापन दूर होने जा रहा है, उन्होंने कहा कि असंध क्षेत्र शुरु से ही पिछड़ा क्षेत्र रहा है, लेकिन अब मुख्यमंत्री हुड्डा की कोशिशों से यहां की तस्वीर बदल रही है।