बरसात के मौसम के आने के साथ ही प्रदेश में करंट लगने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं…..हांसी में एक और किसान की करंट लगने से मौत से मौत हो गई। हांसी के सैनीपुरा गांव के पास खेतों में जगबीर नाम का किसान पानी लगा रहा था , ढ़णडेरी गांव का रहने वाले जगबीर ने शुक्रवार सुबह ट्यूवबैल को बंद करने के लिए बटन पर हाथ रखा, उसे जोर का करंट लगा और वो बेहोश हो जमीन पर गिर गया। परिजन उसे हांसी के सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया, दो दिन में हांसी उपमंडल में करंट लगने से किसान की मौत का ये दूसरा मामला है।

By admin