पानीपत के सिविल अस्पताल में शुक्रवार को एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटते हुए महिला की मौत के लिए डॉक्टरों को ही जिम्मेदार ठहराया। मृतक महिला के परिजनों के मुताबिक डॉक्टरों ने महिला के इलाज में लापरवाही बरती, जिसकी वजह से ही महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। हांलाकि इस मामले में अस्पताल के सिविल सर्जन का कहना है कि जब महिला को अस्पताल लाया गया था तो उसकी हालत काफी नाजुक थी, और सिर्फ महिला के शरीर में सात ग्राम खून ही था।

By admin