सोनीपत में पिछले चौबीस घंटे में नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म की तीन वारदातें सामने आ चुकी हैं… लेकिन खरखौदा के कंवाली गांव में जो हुआ… उसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। गांव की एक नाबालिग़ लड़की ने अपने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। वारदात के बाद से आरोपी पिता फ़रार है। सोनीपत के कंवाली गांव में एक नाबालिग़, अपने ही पिता की हवस का शिकार बनी है। आरोप है कि कंवाली गांव का रहने वाला श्यामलाल… पिछले छह महीने से अपनी नाबालिग़ बेटी का यौन शोषण कर रहा था। विरोध करने पर मारपीट भी की जाती थी। छह महीने से अपने पिता की दरिंदगी का शिकार बन रही नाबालिग़ ने थाने में जाकर, जब आपबीती सुनाई तो एक बार में पुलिसवालों को भी यक़ीन नहीं हुआ… लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में सारी सच्चाई सामने आ गई। मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी पिता फ़रार है। पुलिस ने टीमें गठित कर, उसकी गिरफ़्तारी की कोशिशें तेज़ कर दी हैं। इस पूरे मामले की जानकारी पीड़ित लड़की की मां को भी थी… लेकिन आरोपी श्यामलाल के डर से वो चुप रही। पुलिस ने आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए टीमें तो बना ली हैं… लेकिन अब तक आरोपी का कोई सुराग़ नहीं लगा है।