आरक्षण की मांग को लेकर जाट समुदाय ने एक बार फिर से हुंकार भरी है। संयुक्त जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने पानीपत में प्रेस सम्मेलन के दौरान कहा कि प्रदेश का जाट समुदाय 13 अगस्त को दिल्ली में जाट आरक्षण महापंचायत करेगा। इस मौके पर संयुक्त जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष जगबीर गोयत ने बताया कि महापंचायत में सितंबर महीने में दिल्ली को घेरने के लिए आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। वहीं जगबीर गोयत ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जाट समुदाय को गुमराह करने का प्रयास कर रही है और उन्हें आरक्षण देने पर गंभीरता से विचार नहीं किया जा रहा है।