दिल्ली के शास्त्री भवन में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दो दिनों तक चलने वाली पार्टी प्रवक्ताओं की बैठक का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस बैठक में पूरे देश से एक सौ पचास प्रवक्ता भाग लेंगे। पहले दिन की बैठक में प्रवक्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सलाह दी की पार्टी की नीतियों से बाहर जाकर कोई बयान नहीं देगा।साथ ही उन्होंने प्रवक्ताओं को सोशल मीडिया की भी जानकारी दी। इस कैंप में हरियाणा से सांसद अवतार सिंह भडाना, मंत्री रणदीप सुरजेवाला, प्रदीप जैलदार, महताब अहमद, रंजन ओझा ने हिस्सा लिया।