फतेहाबाद में विजिलेंस विभाग की टीम ने जनस्वास्थ्य विभाग के जेई को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक भूथन गांव के रहने वाले सफाई ठेकेदार से जनस्वास्थ्य विभाग का जेई एक लाख रुपए के बकाया बिल के भुगतान के एवज में बीस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था, जिसकी शिकायत ठेकेदार ने विजिलेंस विभाग से की, ठेकेदार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी जेई रमेश कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया।

By admin