मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हाल ही में उत्तराखण्ड में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण आई आपदा के दौरान प्रदेश के मृतक और लापता लोगों के निकट सम्बन्धी को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि इस आपदा में हरियाणा के कुल 113 व्यक्ति लापता हुए या मारे गए है। इस अनुग्रह राशि में से पांच लाख रुपये हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष में से दी जाएगी। और उत्तराखण्ड सरकार ने भी पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है, जिसमें दो लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में से और 1.50 लाख रुपये राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष में से दिए जाएंगे। इसके अलावा उत्तराखण्ड सरकार अपने खजाने में से 1.50 लाख रुपये उपलब्ध करवाएगी।

By admin