हाई प्रोफाइल सीजीएम की पत्नी गीतांजली की मौत पर संशय बरकरार है| गीतांजली को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया| जिसके बाद कुछ देर तक नेशनल हाइवे भी जाम कर दिया| परिजनों का आरोप है की गीतांजली की मौत नही बल्कि हत्या की गई है| लेकिन अभी तक गुडगाँव पुलिस इस मामले में सही दिशा में जांच नही कर रही है|