केन्द्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को नसीहत दी है…उनका कहना है कि सीएम हुड्डा को किसी एक जाति विशेष के बारे में नहीं बल्कि सभी छत्तीस बिरादरी के हक की बात करनी चाहिए। सैलजा पंचकूला में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। सैलजा ने कहा कि प्रदेश की जनता को भी सीएम से जवाब मांगना चाहिए।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को पानीपत में इफ्तार दावत में पहुंचे। यहां पंहुचकर उन्होंने मुस्लिम समुदाय को रमजान के त्यौहार की बधाई दी। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री हुड्डा से जब जींद रेली में सोनिया गांधी के आने के बारे में सवाल किया गया तो वे उसे टालते हुए नजर आए। जवाब में उन्होने कहा कि इसका जवाब तो आपको फूल चंद मुलाना ही बता सकते हैं।

By admin