हरियाणा सरकार राज्य में कमजोर तबके और दलित समाज के लिए सुरक्षा देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. ये कहना है हरियाणा टीएमसी के सचिव रघुमल भट्ट का। भट्ट आज कुरुक्षेत्र पहुंचे और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान भट्ट के निशाने पर प्रदेश सरकार ही रही। भट्ट ने सूबे की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मौजूदा सरकार राज्य के कमजोर तबकों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है और यहीं वजह की दलितों और कमजोर वर्ग के लोगों पर दिन व दिन अत्याचार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब जब राज्य में कांग्रेस की सरकार आई है तब तब गोहाना, मिर्चपुर, हरसौला जैसे अनेक कांड सुर्खियों में आए हैं।