पाकिस्तान को बचाने का मौका दे रही है भारत सरकार ये कहना है पूर्व थलसेना प्रमुख जनरल वी.के.सिंह का। वीके सिंह भिवानी में जनतंत्र मोर्चे के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि सरकार पाकिस्तान पर दबाव नहीं बना पा रही है। वी के सिंह ने कहा कि पांच भारतीय जवानों की शहादत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सरकार मामले को लेकर इतनी गंभीर नहीं दिखाई दे रही है। उन्होने कहा कि भारत सरकार चुप नहीं बैठी है वो तो पाकिस्तान को बचाव का मौका दे रही है। पाक सैनिक आतंकवादियों के साथ थे। सरकार पर बोलते हुए कहा कि ये कोई फैंसी ड्रैस पार्टी नहीं थी जो पाक सैनिकों के साथ आतंकवादी सैनिकों की वर्दी पहनकर आ गए।उन्होंने कहा कि अगर देश की नीति खुद को शांतिप्रिय दिखने की रही तो ऐसा ही होता रहेगा। साथ ही उन्होने बताया कि संसद के शीतकालीन अधिवेशन के पहले दिन अन्ना रामलीला मैदान में अनशन पर बैठेंगे। लोकपाल बिल और दूसरे मुद्दों को लेकर सरकार ने जो झूठे वायदे किये थे,उनको लेकर दबाव बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।