फरीदाबाद के तिगांव में पशुतस्करों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी… हमलावर मौके से फरार हो गए… ये पशुतस्कर गांव से गाय उठाने आये थे जिसका विरोध इस युवक ने किया…और इस विरोध की कीमत इस युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी… इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सिविल अस्पताल में पुलिस के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया और इस तरह की बढ़ रही घटनाओं को रोकने की मांग की… ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है और इसी के चलते पशुतस्करों के हौसलें बुलन्द है… वहीं जब पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो वो तुरन्त मौके पर पंहुच गई और शव को कब्जे में लेकर अज्ञात पशुतस्कर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।