महम में एवन तहलका की खबर का असर देखने को मिला है। महम के बाजार की सड़क कई साल से टूटी पड़ी थी । जिसकी सुध ना तो किसी अधिकारी ने ली और ना ही किसी नेता ने इस सड़क को गंभीरता से लिया। लेकिन एवन तहलका ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। महम के बाजार के दुकानदारों समेत स्थानीय निवासियों ने एवन तहलका का धन्यवाद किया है ।