अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सर परमजीत समौता ने अर्जुन और भीम अॅवार्ड नहीं दिये जाने नाराज होकर अदालत की शरण ली है। परमजीत के पिता ने दिल्ली की अदालत में बेटे को न्याय दिलाने के लिए एक याचिका दायर की है। बॉक्सर परमजीत ने कहा कि वे अर्जुन पुरस्कार के लिए तय की कई सभी शर्तों को पूरा करते है, मगर फिर भी उन्हे ये सम्मान नहीं दिया जा रहा।