गोहाना के गांव गढ़ी उजाले खां और गोहाना शहर के किसानों ने जमीन के लिए अवार्ड सुनाने आये अधिकारियों का बहिष्कार किया… किसानों ने मांग की है कि जब लोकसभा में जमीन अधिग्रहण को लेकर नया कानून पास हो गया है तो अब उसके हिसाब से उन्हें मुआवजा दिया जाए… किसानों ने कहा कि जब तक उनको लोकसभा में पास हुए बिल के अनुसार भुगतान नहीं किया जाएगा… तब तक वे अपनी जमीन भी नहीं देंगे… आपको बता दे कि हुड्डा गोहाना-पानीपत रोड नजदीक की जमीन पर ट्रांसपोर्ट नगर के नाम से सेक्टर-17 A विकसित करने जा रहा है… जब यहां जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई है, उसी समय से किसान अपनी जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं।